Uska naam (His Name)






 
सर झुकाओगे तो , पत्थर देवता हो जायेगा 
इतना मत चाहो उसे , वो बेवफा हो जायेगा || 

हम भी दरिया हैं , हमें भी अपना हुनर मालूम है 
जिस तरफ चल पड़ें , रस्ता हो जायेगा ||

मैं उसका नाम लेकर पी रही हूँ दोस्तों ,
ज़हर भी इसमें गर होगा तो , दवा हो जायेगा ||



Girl, Sadness, Loneliness, Sad, Depression, Alone


       मेरी रचना मेरी कल्पना   


 








































































Comments

Popular Posts