बदलता है जीवन



कहीं तारों से भरा हुआ रात का आसमाँ है, 

तो कहीं खिलखिलाती सुबह की चमक है। 


ये रंग जिन्हें हम अपनी दोनों आँखों से देखते हैं,

अकसर बदलते रहते हैं । 


तारों से भरी रात में ये पीला रंग,

सुनहरी बारिश की तरह है। 


या फिर एक सुंदर लाल फूल 

जैसे अंधेरे में जोश से जलता हुआ 

मन में छुपा एक जुनून है । 


हर रंग में बसता है जीवन, 

जब बदलते हैं रंग तब 

बदलता है जीवन ।।  -@maira 



 

Comments

Popular Posts